December 23, 2024

नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को जेल दाखिल

कोरबा 08 नवम्बर। कोतवाली पुलिस ने आखिरकार दुष्कर्म के मामले में 376,2 और पास्को एक्ट की कार्रवाई की। पुरानी बस्ती के रहने वाले 57 वर्षीय आरोपी सरफराज खान उर्फ राजू पिता अब्दुल्ला खान को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया। इससे पहले उसे एक बार पूछताछ के बाद यूं ही चलता कर दिया गया था। जिस पर लोगों ने ऐतराज जताया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी के द्वारा पुरानी बस्ती क्षेत्र में रहने वाली एक बालिका से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बहला-फुसलाकर उसने अनाचार किया। पीडि़ता ने इस बारे में अपने परिजनों को अवगत कराया। जिस पर अगली कार्रवाई की गई। बताया गया कि आरोपी को कुछ घंटे बाद टीआई रूपक शर्मा और एसआई प्रेमनाथ बघेल व स्टाफ ने दबोचा। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल का रास्ता दिखाया गया। कहा जा रहा है कि महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपराध में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रेमनाथ बघेल, प्रधान आरक्षक सुनीता डहरिया, आरक्षक अरुण तिर्की, आरक्षक नवरतन सिदार एवं दिनेश श्याम की सक्रिय भूमिका रही।

Spread the word