पर्वतारोहण के साथ प्रकृति की उपयोगिता की जानकारी ली यूथ हॉस्टल ने
कोरबा 08 नवम्बर। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा यूनिट ने छत्तीसगढ़ के भोरमदेव, रानी धारा और सीजी राज्य के कबीरधाम जिले के आसपास के स्थानों का भ्रमण किया। पर्वतारोहण के साथ प्रशिक्षण लेते हुए प्रकृति के द्वारा मानव को दिए जाने वाले संसाधन और उपयोगिता की जानकारी ली गई।
सदस्यों ने जनजातीय लोगों से भेंट करने के साथ उनकी जीवनशैली को जाना। टीम ने भोरमदेव मंदिर, सरोदा बांध, वृंदावन गार्डन, चिरपानी बांध का दौरा किया, रानी धारा में ट्रेकिंग की, सरोदा दादर सीजी टूरिज्म रिजॉर्ट के हिल टॉप पर सूर्योदय देखा। इसमें कोरबा इकाई बिलासपुर इकाई के लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया। डॉ. निशांत अग्रवाल ने सरोदा दादर बेस कैंप में वाईएचएआई के सदस्यों और पर्यटन रिज़ॉर्ट के कर्मचारियों के लिए एक मुफ्त प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया और जब भी आवश्यक हो चिकित्सा नुस्खे दिए। उन्होंने समूह के सदस्यों के लिए रूट चार्ट और भोजन व्यवस्था बनाने में भी मदद की। यूथ हॉस्टल को सरकार से प्रदत्त सुविधा का लाभ यहां पर प्राप्त हुआ। पर्यटन प्रबंधक कृष्णा ने देसी चूल्हे पर बने पारंपरिक भोजन के साथ रहने, खाने, कैम्प फायर करने और रिसॉर्ट में बैगा नृत्य की व्यवस्था करने में मदद की। पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष संदीप सेठ के नेतृत्व में किया गया, जिन्हें सीडीआर संदीप मुरारका, डॉ. निशांत अग्रवाल, सतीश शुक्ला, राहुल गुप्ता, शैलेंद्र नामदेव सहित अन्य सभी प्रतिभागियों का सहयोग मिला। शैलेष शुक्ला, विवेक जोगलेकर और अन्य सदस्यों ने ट्रैकिंग का मैनेजमेंट संभाला और इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान की।