December 23, 2024

21 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

कोरबा 08 नवम्बर। यहां के इनडोर स्टेडियम में 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न वर्ग में खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलने का अवसर अब ओडिशा के भुवनेश्वर में प्राप्त होगा। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

03 दिन तक चली प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 400 खिलाड़ी शामिल हुए जिन्होंने खेल में अपना प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने यहां पर पदक जीते और व्यवस्था को सराहा। खिलाड़ी कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने बताया कि बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों का यहां पहुंचना इस बात को दर्शाता है कि खेल के लिए कोरबा जिले में काफी अच्छा वातावरण है। विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर बैडमिंटन एसोसिएशन के कोरबा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि बड़े स्तन का आयोजन सफलतापूर्वक कोरबा में किया गया है। दूरदराज से आए खिलाडिय़ों के लिए हमने सभी व्यवस्था कि और उन्हें संतुष्ट किया। अशोक शर्मा, पदाधिकारी बैडमिंटन एसोसिएशन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में कोरबा जिले के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिया।

Spread the word