November 7, 2024

कटघोरा : CM बघेल ने विकास सिंह के गालों को पकड़ कर कहा- चिंता क्यों करता है, प्रशानिक तैयारिया शुरू हो गई है

कोरबा/कटघोरा 8 नवम्बर 2022 : कटघोरा जिला बनाओ महाअभियान के तहत कटघोरा से रायपुर CM हाउस तक 205 किलोमीटर की पदयात्रा कर कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर निकले युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथीयों की मेहनत रंग लाई। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के नेतृत्व में युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से युंका जिलाध्यक्ष ने मुलाकात कर कटघोरा को जिले का दर्जा देने ज्ञापन पत्र सौपा।

कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 205 किलोमीटर की पदयात्रा कर कटघोरा से रायपुर तक पहुंचे युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथी आज रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समयाभाव के कारण उनकी मुलाकात राजीव भवन में हुई। राजीव भवन में युवक कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात CM भूपेश बघेल जब बाहर निकले, उसी दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के साथ युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों से मुलाकात की। CM भूपेश बघेल मजाकिया अंदाज में विकास सिंह के गालों को पकड़ कर कहा – तू चिंता क्यो करता है, एडिशनल कलेक्टर व एडिशनल एसपी की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। कटघोरा से पदयात्रा पर पहुंचे युवक कांग्रेस के सभी पदयात्रियों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए गए।

जिला बनाने को लेकर सकारात्मक जवाब, प्रशासनिक तैयारिया शुरू

विधायक पुरुषोत्तम कंवर व युंका जिलाध्यक्ष विकास सिंह व उनके साथियों द्वारा कटघोरा को जिले का दर्जा देने ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन लेने के बाद CM भूपेश बघेल ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा आप लोग चिंता न करें प्रशासनिक तैयारिया शुरू कर दी गई है। सबसे पहले एडिशनल कलेक्टर व एडिशनल एसपी पदस्थ किये जायेंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। कटघोरा जिला बनाने की मांग को लेकर पहुंचे समस्त पदयात्रियों को CM भूपेश बघेल द्वारा जिला बनाने को लेकर सकारात्मक जवाब पाकर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लोगों ने भूपेश बघेल जिंदाबाद, भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए गए। नारों से राजीव भवन गूंज उठा।

कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा से रायपुर तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण विकास सिंह, शहर कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी, जिला सचिव शाहे आलम, युवा कांग्रेस के दबंग नेता इसाक खान, विधानसभा कटघोरा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, विधानसभा पाली तानाखार उपाध्यक्ष उद्भव चन्द्रा, मनीष सिंह, प्रदेश सचिव नवीन कुकरेजा, मनीष शर्मा, लक्क़ी राठौर, निखिल राठौर, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, एल्डरमेन असफाक मेमन, पत्रकार शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, अनिल पाल, जितेंद्र गुप्ता एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Spread the word