December 22, 2024

अवैध रेत खनन से रोका तो पंचायत सचिव ने डिप्टी रेंजर को दी धमकी, अपराध दर्ज

कोरबा 09 नवम्बर। कटघोरा वन मण्डल के केंदई वन परिक्षेत्र में वन भूमि पर स्थित केंदई नदी से अवैध रेत उत्खनन करने से मना करने पर पंचायत सचिव ने डिप्टी रेंजर को धमकी दी ।

मोरगा पुलिस ने बताया कि केंदई वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर ने पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान वन भूमि पर केंदई नदी के किनारे ट्रैक्टर लगाकर अवैध रेत उत्खनन पकड़ा था। उत्खनन पंचायत सचिव वेंकट रमन प्रताप सिंह करा रहा था। डिप्टी रेंजर ने उसे अवैध रेत खनन करने से मना किया। इसी बात को लेकर रविवार की सुबह 8 बजे वेंकट रमन डिप्टी रेंजर के शासकीय निवास के पास पहुंचा, जहां गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा। समझाने मना करने पर भी वह नहीं माना। घटना की रिपोर्ट मोरगा चौकी में लिखाई गई, जहां पुलिस ने आरोपी वेंकट रमन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

Spread the word