CORONA UPDATE : प्रदेश में आज मिले 428 नए मरीज,189 हुए डिस्चार्ज व 4 की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना के 428 नए मरीज मिले हैं। वहीं 189 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 14987 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4807 है। वहीं अब तक 10046 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 4 मौतों के साथ कुल 134 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर से 217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगाँव से 16, सरगुजा व कोंडागाँव से 14- 14, महासमुंद 13, सुकमा से 09, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 07-07,कोरिया से 06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद ,सुरजपुर ,कांकेर व अन्य राज्य से 04-04,बेमेतरा से 03,बालोद,धमतरी, जांजगीर से 02 – 02,बलरामपुर व जशपुर से 01-01 मरीज मिले है ।
