December 23, 2024

बिलासपुर पहुंचे न्याय यात्री, सीएमडी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

कोरबा। एसईसीएल की खदानों से प्रभावित भूविस्थापित व किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रवाना हुई पदयात्रा रविवार को बिलासपुर पहुंची। सोमवार को एसईसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन कर पदयात्री हाईकोर्ट पहुंचे, जहां अपनी मांगों से जुड़ा पत्र न्यायाधीश को सौंपकर न्याय की गुहार लगाएंगे। इस संबंध में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा कि संगठन के नेतृत्व में न्याय यात्रा की शुरुआत की गई है, जिसमें हजारों की संख्या में भू-विस्थापित व किसान शामिल है। भू-विस्थापितों के हक और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। नौकरी के लंबित मामलों का निराकरण करने के साथ अन्य 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके आंदोलन को विभिन्न संगठनों व लोगों का भी साथ मिल रहा है।

Spread the word