July 4, 2024

दिव्यांग किसी से कम नहीं, भगवान ने दी है विशेष शक्ति : ज्योत्सना महंत


0 सीईओ जिपं,डीएसपी, सहायक आयुक्त रहे मौजूद
0 अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर दिव्यांग प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन समारोह का आयोजन सियान सदन घंटाघर, कोरबा में किया गया। छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत बतौर अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्हें इस आयोजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ, इस बात की खुशी है। सांसद ने कहा कि दिव्यांग भी सामान्य इंसानों की तरह ही होते हैं। उनमें शारीरिक तौर पर कोई कमी जरूर होती है लेकिन भगवान उन्हें विशेष शक्ति प्रदान करते हैं जिसके बलबूते वे किसी भी मायने में कमजोर नहीं पड़ते। आज दिव्यांगजन क्रिकेट तक खेल रहे हैं। दिव्यांग किसी से कम नहीं है। भगवान ऐसे लोगों को दृढ़ इच्छाशक्ति और मनोबल भी प्रदान करते हैं। सांसद ने कहा कि इस आयोजन में राष्ट्रीय प्रतिभावान दिव्यांगजन भी शामिल हैं। बिलासपुर से ट्रायसायकल में चलाकर पहुंचे दिव्यांगों के हौसले को मैं नमन करती हूं। कोई भी दिव्यांग अपने आप को किसी से कमतर, छोटा और कमजोर न समझें। मैं आप सबकी जरूरत के लिए हमेशा साथ हूं। सांसद ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगों के लिए जारी होने वाले दिव्यांग प्रमाण पत्र अविलंब बनाकर प्रदान किए जाएं और दिव्यांगों के लिए संचालित शासन की योजनाओं का भी प्राथमिकता से लाभ देना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सांसद ने प्रतिभावान दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, जिला विधिक प्राधिकरण से शीतल निकुंज, अधिवक्ता श्रीमती रजनी महंत, यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, सहायक आयुक्त (राज्य कर) मनहरण लाल निर्मलकर, एल्डरमैन सनंद दास दीवान, नेशनल एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल श्रियारानी देई मिश्रा राजनांदगांव, दिव्यांग रत्न से सम्मानित ऋषि कुमार मिश्रा राजनांदगांव, लोकसंगीत गायक देवसिंह बंजारे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ी कवि महेत्तरु मधुकर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक मनोज कुमार महिलांगे, जिला अध्यक्ष प्रकाश खाकसे, उपाध्यक्ष जगन्नाथ हिमधर, सचिव नरेंद्र कुमार मार्बल, कोषाध्यक्ष सतपाल पैकरा महामंत्री श्रीमती सेतो ढिल्लो, महासचिव श्रीमती ईश्वरी तिवारी, जिला सलाहकार पुरन सिंह राज, कार्यकारिणी सदस्य बाल गोविंद श्रीवास, लक्ष्मी करपे, जयप्रकाश पंडित, पन्ना लाल,आदि उपस्थित रहे।

Spread the word