December 23, 2024

समाजसेवी अंजना को मिला छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड

कोरबा। मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। इस बात को पूरी तरह से सच किया है कोरबा की अंजना सिंह ने। अंबिकापुर में आयोजित एक महोत्सव के अवसर पर अंबिकापुर सरगुजा की ओर से समाज सेविका व साहित्यकार अंजना सिंह को छत्तीसगढ़ रत्न 2022 अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर अंजना ने एक से बढ़ कर एक साहित्य की प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग गुरप्रीत सिंह बाबरा, अध्यक्ष सरगुजा अधिवक्ता संघ प्रवीण गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी श्यामलाल जयसवाल, साहित्यकार पूर्णिमा पटेल की उपस्थिति में यह अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश भर के साहित्यकार, समाजसेवी सहित गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word