October 2, 2024

दिव्यांगों के लिए रोटरी क्लब का यह कार्य सराहनीय : योगेश

0 कृत्रिम हाथ-पैर नि:शुल्क प्रत्यारोपण शिविर का चैंबर व पंजाबी महिला मंडल ने किया दौरा


कोरबा। ऊर्जानगरी में रोटरी अंतरराष्ट्रीय संस्था की कोरबा इकाई रोटरी क्लब ऑफ कोरबा की ओर से नि:शुल्क कृत्रिम प्रभा फुट प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन इंदिरा स्टेडियम में किया गया है। तीसरे दिन कोरबा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्यों ने दौरा किया। उन्होंने शिविर की पूरी जानकारी डॉ. विजय नायक से ली।

मंचीय कार्यक्रम में योगेश जैन ने कहा दिव्यांग के लिए जो कार्य रोटरी क्लब करा रहा वह सरहानीय है। इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। स्वागत उदबोधन में क्लब के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह काम आप सभी के सहयोग और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। आगे भी इस तरह का कोई भी सेवा-कार्य का मौका मिलेगा तो क्लब की पूरी टीम उसे करने के लिए तैयार है। पंजाबी महिला मंडल की अध्यक्ष उषा शर्मा ने रोटरी के टीम को बधाई दी। मंच में चैंबर के महामंत्री विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, सजन अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, मोहिंदर मेहर, सिमिरन कौर को शाल श्रीफल से समानित किया गया। इसके अलावा डॉ. चंदानी, मुकेश अग्रवाल, जगदीश सोनी, आशीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ओमी रमानी भी उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटे. पारस जैन ने दी है।
Spread the word