December 23, 2024

एनसीसी के 22 छात्राओं को विधायक ने बांटे ट्रैक सूट

हरदीबाजार। ग्राम्य भरती महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर की पहल व मार्गदर्शन से छत्तीसगढ़ की जिला कोरबा की पहली बटालियन एनसीसी के अंतर्गत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में वर्तमान सत्र एक दिसंबर से एनसीसी की शुरुआत हुई है। कमान अधिकारी कर्नल आर. सेनगुप्ता एवं एडीएम ऑफिसर ले. कर्नल प्रियदर्शन चौधरी और शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्य डॉ. टी.डी. वैष्णव, प्राध्यापक कुलवंत तिर्की के अथक प्रयास से कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर की मांग पर ग्रामीण क्षेत्र हरदीबाजार में वर्तमान सत्र से सैन्य शिक्षा (एनसीसी)की शुरुआत हुई।
विधायक कंवर ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में नई एनसीसी इकाई की शुरुआत होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में एनसीसी के प्रति अलग ही खुशी नजर आ रही है। भर्ती हुई छात्र-छात्राओं ड्रिल ऑब्सटेकल ट्रेनिंग एवं सामाजिक गतिविधियों से संबंधित प्राधिकरण जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही कैंडिडेट को भविष्य में सेना भर्ती में अधिक से अधिक लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होंगे। इसी तरह हरदीबाजार के आत्मानंद स्कूल में भी बच्चों को एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इस दौरान विधायक कंवर ने एसीसी के 22 छात्राओं को ट्रैक सूट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसरपर पूर्व विधायक बोधराम कंवर, एनसीसी अधिकारी कुलवंती तिर्की, सूबेदार घोरपडे एसएस बटालियन कोरबा एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Spread the word