December 26, 2024

पार्षद के प्रयास से कैलाशनगर में मोहल्ला ट्यूशन क्लास का शुभारंभ

बालकोनगर। वार्ड क्रमांक 39 के कैलाशनगर, इंद्रानगर, आजादनगर में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क मोहल्ला ट्यूशन क्लास का पार्षद लोकेश चौहान ने शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद ने बताया कि इसमें बस्ती में रहने वाले कक्षा-1 से लेकर 12 तक गरीब बच्चों को सभी विषयों का नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाएगा। यहां पढ़ाई के साथ-साथ उनके खेलकूद, मनोरजंन की भी गतिविधियां संचालित होगी, ताकि बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास हो सके। सभी पढ़ाने वाले शिक्षक हमारे आसपास के रहने वाले हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त है और वे समय निकाल कर रोज प्रीतिदिन दोपहर 3 से 7 बजे तक अपना समय देंगे। पार्षद चौहान ने बताया कि मैं खुद बच्चों को कभी-कभी पढ़ाने की बात कही। साथ ही सभी अभिवावकों से गुजारिश की कि वे अपने बच्चों को इस नि:शुल्क ट्यूशन क्लास में जरूर भेजें। ट्यूशन क्लास के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की महामंत्री महेश्वरी गोस्वामी, मंत्री शशि महंत, पास्टर हरीश मसीह, रत्ना मसीह, मनीष गढ़ेवाल, लक्ष्मी गढ़ेवाल, गोपाल दास एवं समस्त बस्तीवासी उपस्थित थे।

Spread the word