ताइक्वांडो प्रशिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के सिखाए जा रहे गुर
0 एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंप में लग रही बच्चों की क्लास
कोरबा। इन दिनों सीएसईबी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में बच्चे और नौजवानों को सुबह-शाम गिरते तापमान के ठिठुरन में भी गर्मी का एहसास हो रहा है। क्यों न हो, यहां ताइक्वांडो के एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम कैंप में ब्लैक बेल्ट 6 डॉन की उपाधि प्राप्त इंडिया कोच बीएम कृष्णमूर्ति की क्लास जो लग रही है। वे यहां अपने प्रशिक्षार्थियों को आत्मरक्षा यानि बचाव और बदमाशों के छक्के छुड़ाने वार की उम्दा विधियों से रूबरू करा रहे हैं। इस खास फाइटिंग गुरु से खास गुर सीखने इस कैंप में बड़ी संख्या में फाइटर पहुंच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से 11 दिसंबर तक एडवांस ताइक्वांडो ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी पश्चिम कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में आयोजित इस एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया से आए इंडिया कोच बीएम कृष्णमूर्ति, छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, कोषाध्यक्ष महेश दास की मौजूदगी में किया गया। छत्तीसगढ़ के नाम से इस सेमिनार में जिले प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रायपुर, कोरबा, महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, भाटापारा व दुर्ग सहित विभिन्न जिलों खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वर्ल्ड ताइक्वांडो की ओर से समय-समय पर नियम में परिवर्तन किया जाता है, जिसे इंटरनेशनल लेवल के प्रशिक्षण प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को नई तकनीक एवं विधा का संपूर्ण ट्रेनिंग खोज से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक अपने-अपने जिले के खिलाड़ियों को इसका लाभ पहुंचाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले एडवांस प्रशिक्षक सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ कर रहा है।
—–