December 23, 2024

18 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

कोरबा। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी जीआर पैकरा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त दीपका के उपनिरीक्षक सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी चैतमा अंतर्गत लोटानपारा से प्रेमबाई निर्मलकर पति पटैत राम को 18 लीटर हाथ कच्ची शराब के साथ आबकारी विभाग की टीम ने पकडा है। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम 34(1) (क) (ख), 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया। कारवाही के दौरान विभाग के आरक्षक सुरेश यादव, सिमोन मिंज की विशेष भूमिका रही।

Spread the word