December 23, 2024

राशन के वितरण में मनमानी, सर्वर की समस्या, कार्ड धारक हो रहे परेशान

कोरबा। जिले में सरकारी राशन के लिए आमजनों किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के ओर से पूरा प्रबंधन किया गया है। इसके बावजूद भी संचालक की मनमानीं और सर्वर की समस्या लोगो की मुसीबत बढ़ा दी है सरकारी राशन दुकानों में बेतहाशा भीड़ उमड़ने से वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है ऐसा ही कुछ नजारा वार्ड क्रमांक 29 में देखने को मिला.
जहां कांग्रेस के वार्ड पार्षद प्रदीप जयसवाल के साथ बड़ी संख्या में बस्ती वालों ने वार्ड में स्थित सरकारी राशन दुकान पर ताला मार दिया और दुकान के स्टाफ को अंदर बंद कर मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए, पार्षद सहित बस्ती वालों ने आरोप लगाया कि सोसायटी संचालक मनमानी पर उतारू है सरकारी नियमानुसार दुकान ना खोलना एवं बार-बार सर्वर डाउन होने की दुहाई देना सोसायटी संचालक का काम बन गया है,

Spread the word