July 7, 2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर दीपका में हुई संगोष्ठी

प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र होकर जीवन जीने का अधिकार हमारे संविधान के द्वारा दिया गया है: शीतल निकुंज

गेवरा-दीपका। दीपका में विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित मानव अधिकार नागरिक अधिकारों कि रक्षा के लिए कार्यरत राष्ट्रव्यापी संगठन सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए शीतल निकुंज सचिव व्यवहार न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने संविधान ने प्रत्येक नागरिकों को दिए गए अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए महिला उत्पीड़न बाल शोषण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए पास्को एक्ट का भी जिक्र किया और बताया कि प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र होकर जीवन जीने का अधिकार हमारे संविधान के द्वारा हमें दिया गया है जिसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए इन अधिकारों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने और न्याय दिलाने का कार्य मानव अधिकार नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत राष्ट्रव्यापी संगठन सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स संस्था कर रही है वह अकल्पनीय है लोग अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होंगे तो परिवार के साथ साथ राष्ट्र भी मजबूत होगा।

Spread the word