December 23, 2024

ढोढ़ीपारा भैंसखटाल में कार्यकर्ताओं की ली गई बैठक

कोरबा। मोर आवास मोर अधिकार के तहत रविवार को शक्ति केंद्र क्रमांक 15 ढोढ़ीपारा भैंसखटाल में कायकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। पूर्व पार्षद व मंडल उपध्यक्ष एवं वार्ड के प्रभारी दिनेश वैष्णव ने कार्यकर्ताओं को जानकारी प्रदान की। इस अवसरपर शक्ति केंद्र प्रभारी दिनेश वैष्णव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण श्रीवास, शक्ति केंद्र के संयोजक गिरधारी रजक, सहसंयोजक जनक राम साहू, हार बाई यादव, राखी तारक, सुनील कुमार चौहान, गणेश भवसागर, वृंदा साहू, अनिता यादव, परमेश्वरी श्रीवास, दिलेश्वरी राठौर, अनिता राठौर, भानमती बरेठ, जामवती बरेठ, निर्मला महंत, श्यामा मैत्री, सुमित्रा साहू, सुरिता श्रीवास, आशा कंवर, राजकुमारी, उर्मिला राठौर, भानमति मानिकपुरी, विजेंद्र कश्यप, सोनसाय राठिया, मानिक महंत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word