December 23, 2024

मोर आवास मोर अधिकार : वार्ड 39 में हितग्राहियों की हुई बैठक

कोरबा। मोर आवास मोर अधिकार के तहत वार्ड क्रमांक 39 में प्रधामनंत्री आवास पाने वाले हितग्राहियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार ने जो पीएम आवास को वापस किया है, उसका विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही गंगा जल लेकर झूठी कसम खाने वाली सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया, उस पर भी विरोध जताया गया। नेहरू नगर, आजाद नगर, कैलाशनगर, इंदिरानगर, परसाभाठा, वार्ड 37 में पट्टा देने व स्थानीय लोगों को रोजगार का वादा भी अभी तक पूरा नहीं किया है। इन सभी मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। आने वाले समय मे सभी वार्डों में वृहद रूप से आम जनता को इन सभी झूठे वादों के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही सभी वार्डों में आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री शैलेंद्र सिंह, पार्षद-महामंत्री लोकेश चौहान, महिला मोर्चा महामंत्री महेश्वरी गोस्वामी, मंत्री शशि महंत, उपाध्यक्ष रेणु प्रसाद, मीडिया प्रभारी ज्योति परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे।

Spread the word