December 23, 2024

शांतिनगर दीपका के प्रतीक तिवारी बने लेफ्टिनेंट

कोरबा। दीपका शांति नगर के प्रतीक तिवारी पिता स्व. श्री करुणा प्रसाद तिवारी के पुत्र प्रतीक तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए। प्रतीक ने ने 2018 में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका से 12वीं में 95 फीसदी अंक हासिल करके पूरे स्कूल में टॉप किया। इसके पश्चात टेक्निकल एंट्री स्कीम 12वीं के परसेंट मेरिट बेस से इनका सिलेक्शन हुआ, जहा 5 दिवसीय एसएसबी पास करने के बाद एक साल की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार से प्राप्त किया। तत्पश्चात मिलिटरी स्कूल ऑफ पुणे से 4 साल की पढ़ाई के बाद दिनांक शनिवार को गया बिहार में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हो चुके हैं। प्रतीक महज 23 वर्ष की उम्र में लेफ्टिनेंट बने हैं। कठिन संघर्ष के साथ उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार का प्रोत्साहन, सभी शिक्षक जिन्होंने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया और अपने दोस्तो को दिया है।

Spread the word