December 23, 2024

उत्सव वाटिका में मनाया गया सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल बालको का वार्षिकोत्सव

कोरबा। बालको हाउसिंग बोर्ड स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव उत्सव वाटिका में मुख्य अतिथि बालको के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता प्रसाद, विशिष्ट अतिथि मुख्य प्लांट एडमिन टूर एंड ट्रांसपोर्ट कैंटीन हीरामणि शर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य प्रियंका सेठिया, सचिव राहुल सेठिया एवं शिक्षिकाओं ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया। तदुपरांत मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना गान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिकोत्सव में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गएञ नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति को पालकों ने उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया। वार्षिकोत्सव का संचालन आफरीन एवं फरहा तथा आभार व्यक्त हेमलता सिंह ने किया।

Spread the word