December 23, 2024

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत अनेक ग्राम पंचायतों में हुई सभा

कोरबा। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत सोमवार को हरदीबाजार मंडल के मुरली, बोईदा, कसियाडीह, सिल्ली ग्राम पंचायत के अलावा अनेक गांवों में बैठक व सभा कर जनसंपर्क किया गया। प्रमुख वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिनंद दुबे, प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने गरीब मजदूर, किसान के बनने वाले प्रधानमंत्री आवास को रोक कर आवासहीन अहसाय गरीबों के प्रति बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा भागवत विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष हरदीबाजार हरीश थदवानी, दुष्यंत शर्मा, उत्तम पटेल, राजू नायक, नरोत्तम ठाकुर, नरेंद्र अहीर, सुजीत सिंह के अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word