December 23, 2024

झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत मार्ग मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की अनेक सड़कों की हालत जर्जर है। इनमें झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत तक, कुदमुरा से मदवानी मार्ग, चिर्रा से श्यांग सहित अन्य मार्ग की स्थिति ज्यादा ही खराब है। बार-बार खबर प्रकाशित होने पर झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। उक्त मार्ग का डामरीकरण व मरम्मत कार्य चल रहा है। लोगों का कहना है मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि जिस मानक के अनुरूप सड़क की मरम्मत होनी चाहिए, उस तरह से कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिंग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी और डामर डालकर हल्की परत बिछा दी जा रही है।

Spread the word