October 3, 2024

वाहन मालिकों ने किया बच्चों के खेल मैदान में कब्जा

कोरबा। नगर पालिक निगम की ओर से निर्मित सभी आवासीय कॉलोनियों के अलावा सरकारी उपक्रमों की कॉलोनियों में स्थित खाली मैदान में वाहन मालिकों के अतिक्रमण कर लिए जाने से न केवल आवासीय परिसर के बच्चों को खेल मैदान के लिए तरसना पड़ रहा है, बल्कि कॉलोनीवासियों को मांगलिक उत्सव अथवा किसी कार्यक्रम के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई मर्तबा शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग ठोस पहल नहीं कर रहा है और इसीलिए अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
मामला शहर के हृदय स्थल में स्थित शारदा विहार आवासीय परिसर का है। यहां कॉलोनी निर्माण के दौरान 10 से 15 आवासों के बीच बच्चों को खेलने अथवा किसी भी मांगलिक आदि कार्यक्रम के लिए निगम ने मैदान बनाया है। शुरुआत में इन मैदानों का उपयोग कॉलोनी के बच्चों के खेलने के साथ-साथ मांगलिक उत्सव और अन्य कार्यक्रम के लिए किया जाता रहा है, लेकिन समय के साथ अब इन मैदानों में वाहन मालिकों का कब्जा हो गया है। कॉलोनीवासियों की शिकायत है कि मैदान में अपना-अपना वाहन खड़ा कर अतिक्रमण करने वाले भी कॉलोनी के लोग ही हैं, लेकिन उन्हें अपने स्वार्थ के अलावा दूसरों की आवश्यकता या जरूरत से कोई मतलब नहीं है। कई बार आपस में ही इसे लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। साथ ही संबंधित विभाग में अतिक्रमण को हटाने शिकायत भी की गई, लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। लिहाजा इन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और वर्तमान में आलम यह है कि कॉलोनी का कोई भी ऐसा मैदान नहीं बचा है जहां वाहन मालिकों ने अतिक्रमण नहीं किया हो। अब इसे लेकर शारदा विहार विकास समिति ने मोर्चा खोल दिया है। शारदा विहार आवासीय परिसर के रिक्त मैदानों की स्थिति यह है कि वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण तो कर ही लिया गया है, साथ ही कई मैदान में वाहन मालिकों ने स्थाई गैरेज भी बना दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैदान में स्थाई गैरेज के बना दिए जाने से संपूर्ण मैदान ही न केवल खराब हो गया है, बल्कि कॉलोनी की सुंदरता भी बिगड़ गई है।

Spread the word