December 23, 2024

स्वयंसेवको को मेडल पहनाकर कर किया गया सम्मान

कोरबा। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाई.के. तिवारी के निर्देशानुसार तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला के प्राचार्य बीएल चौधरी के संरक्षण व डी.सी. बंजारे कार्यक्रम अधिकारी तथा आर.के. राठौर सहायक कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन मे रासेयो का विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम नवापारा अमलडिहा (उमरेली) मे किया गया था। शिविर का सफलता पूर्वक संपन्न होने के उपरांत शिवरार्थी छात्रों के विद्यालय वापस लौटने पर संस्था प्रमुख प्राचार्य ने रासेयो अधिकारी डीसी बंजारे व सहायक कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राठौर को रासेयो मोमेंटो व शिवरार्थी छात्र-छात्राओ को मेडल पहना कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवको को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समाज के सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें। इस अवसर पर व्याखाता जीएस श्रीवास, केएस कंवर, डीएल कंवर, एल.एन. सोनकर, एम.आर. राज, एस.के. कालेलकर, एम अवस्थी, अनिता साहू, ज्योति सोनी, संजय कर्ष, पुरुषोत्तम कंवर, भृत्य अरविंद यादव, रघुनाथ बरेठ, पुनीतराम खाण्डे, नान बाई सहित स्टाफ सदस्य सहित समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Spread the word