December 23, 2024

कंबल वितरण कर मनाया गया विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का जन्म दिवस

बरपाली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का 67वां जन्म दिवस मंगलवार को ग्राम पंचायत बरपाली के बस स्टैंड में बुजुर्गों को कंबल वितरण कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई रहे।
ग्राम पंचायत बरपाली में डॉ. महंत के जन्म दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजू खत्री एवं बरपाली पंचायत वार्ड 12 की पंच अनीता खत्री की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हरीश परसाई ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से आनंद सुकून मिलता है। डॉ. महंत हमेशा कहते हैं कि गरीबों की सेवा करनी चाहिए। मेरा जन्मदिन गरीबों की सेवा कर मनाया जाए। कार्यक्रम में बुधवारा बाई, ढाबा बाई, रुकमणी देवी शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, महेत्तर लाल शुक्ला, समारीन बाई, ननकी बाई, राधा बाई, दशरथ बाई, खीक बाई, रामेश्वरी बाई, राजकुंवर, शीतल बाई महंत, केकती बाई गोंड़, महेत्तरीन बाई, रामनाथ, साध राम, समय लाल, घासीराम कंवर, मधुसूदन, जोहन दास, ठंडा राम, छेदी बाई, लक्ष्मीन बाई, गौरी बाई, भागवत यादव आदि बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष धरम निर्मले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौरसिया, कमलेश यादव, सुखदेव कैवर्त, नागरमल अग्रवाल, उमेश, वेद प्रकाश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, छोटे लाल यादव, बीर सिंह कंवर, गोविन्द नारायण सिंह कंवर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word