प्रतिष्ठित ठेकेदार पुरुषोत्तम राउत नहीं रहे
कोरबा। शहर के प्रतिष्ठित ठेकेदार व पुरुषोत्तम ट्रेडर्स के संचालक एवं नगर निगम के ठेकेदार राजेन्द्र राउत के भाई पुरुषोत्तम राउत का निधन 6 दिसंबर मंगलवार को हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका दशगात्र व चंदनपान 16 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान पुरुषोत्तम ट्रेडर्स शॉप नंबर 1 आईडीएसएमटी कॉम्पलेक्स घंटाघर कोरबा में होगा। स्व. पुरुषोत्तम अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में गणमान्य नागरिक सहित ठेकेदार काफी संख्या में उपस्थित रहे। उनके भाई राजेन्द्र राउत ने लोगों से आग्रह किया है कि स्व. पुरुषोत्तम राउत के दशगात्र व चंदनपान कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन्हें शोक पत्र प्राप्त न हुआ हो कृपया इसे ही सूचना समझें।