December 23, 2024

विधायक कंवर के मुख्य आतिथ्य में कोराई प्रीमियर लीग क्रिकेट का हुआ समापन

हरदीबाजार। बीते एक माह से चल रहे कोराई प्रीमियर लीग का समापन उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकला छत्रपाल कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, रमेश अहीर सदस्य बीज प्रमाणीकरण निगम, विशिष्ट अतिथि तनवीर अहमद प्रदेश प्रतिनिधि छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सत्या सिंह कंवर, रुपसिंह विंध्यराज जनपद सदस्य ग्राम पंचायत देवरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवलाल कंवर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत देवरी ने की। आयोजन का नेतृत्व दीपेश यादव उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा क्षेत्र ने किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन समिति से आर्गेनाइजर गोपाल यादव, सोनू यादव, राकेश दास, वरिष्ठ ग्रामीण फेकूराम यादव, लतेल राम यादव, पंचराम, आनंद राम, रविशंकर अहीर, मकुन्दा यादव, मनोज यादव, देव नारायण, भूपेंद्र, मनीष, विजय, होरीलाल, महासिंह, किरण बिंझवार, सहेत्तर बिंझवार, कविता बिंझवार, सविता बिंझवार, मान कुंवर यादव, रमेश बिंझवार आदि ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word