December 24, 2024

मसीही समाज की क्रिसमस रैली 16 को

कोरबा। शहर में क्रिसमस व नववर्ष की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में मसीही समाज की ओर से क्रिसमस रैली का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि हर साल क्रिसमस के अवसर पर शहर में भव्य रैली का आयोजन होता रहा है, परंतु बीते 2 वर्ष से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आयोजन नहीं किया गया था। कोरबा चर्चेस वेलफेयर एसोसिएसन समिति के नेतृत्व में इस वर्ष 16 दिसंबर शुक्रवार को मैनोनाइट चर्च मिशन कम्पाउंड से पावर हाउस रोड, सीएसईबी चौक व सुभाष चौक होते हुए घंटाघर ओपन थिएटर तक रैली का आयोजन होना है। रैली में विभिन्न चर्चों द्वारा झांकी व पाराम्परिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केसीडब्ल्यूएस के अध्यक्ष राजेश जोसफ ने बड़ी संख्या में मसीही समाज व आम जनमानस से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम को राजेश जोसफ, राजेश मसीह, रवि बक्श, भीम कुमार चंद्रा, रेव्ह. सीमा गोस्वामी, फादर हरीश मसीह, राजकुमार दान, पास्टर उपाध्याय आदि संबोधित करेंगे।

Spread the word