December 23, 2024

गुरु घासीदास जयंती पर गुरु पर्व व संत समागम समारोह

हरदीबाजार। ग्राम हरदीबाजार में इस वर्ष भी गुरु घासीदास की जयंती पर गुरु पर्व एवं संत समागम समारोह का आयोजन 18 दिसंबर को किया गया है। समारोह सतनाम भवन बस्ती रोड में आयोजित है। सुबह 11 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 7 बजे अतिथि आगमन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) व विधायक कटघोरा होंगे। अध्यक्षता डॉ. प्यारेलाल अदिले प्राचार्य जेबीडी महाविद्यालय कटघोरा करेंगे। विशिष्टि अतिथि के रूप में प्रेमचंद पटेल सदस्य जिला पंचायत कोरबा, अनिल टंडन जनपद सदस्य पाली, रामशरण कंवर मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा, रमेश अहिर राज्य बीज आयोग सदस्य, अनुसुइया युवराज सिंह कंवर सदस्य ग्राम पंचायत हरदीबाजार, रिशु राकेश राज सरपंच ग्राम पंचायत सरईसिंगार, बृज कुंवर सरपंच ग्राम पंचायत अमगांव एवं मीना रविन्द्र जगत सरपंच ग्राम पंचायत चैनपुर सुवाभोड़ी उपस्थित रहेंगे। नवयुवक सतनामी समाज समिति एवं समस्त सतनामी समाज के लोगों ने गुरु घासीदास जयंती पर्व में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Spread the word