भिलाई बाजार के विभिन्न गांवों में भाजपा की चौपाल व पदयात्रा
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि 2022 तक लगभग सभी गरीब पात्र व्यक्ति के पास पक्का मकान होना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए लगभग 16 लाख आवास दिया था, उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है। केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही हैं और गरीबों का आवास पर रोक लग गया है। इसे लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से कटघोरा विधानसभा के भिलाई बाजार मंडल क्षेत्र में विभिन्न ग्राम रलिया, नवापारा, मुढ़ाली, कटसिरा में पदयात्रा एवं चौपाल लगाया गया और प्रधानमंत्री आवास में पात्र सूची में शामिल गरीब परिवार से मुख्यमंत्री के नाम आवेदन भरा गया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मंत्री भाजपा राजेन्द्र राजपूत, भिलाई बाजार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा भागवत विश्कर्मा, सरपंच बेबी कुमारी तंवर, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक कुमार यादव, मीडिया प्रभारी छत्रपाल राठौर, दिनेश कुमार यादव, युवा मोर्चा महामंत्री रविन्द्र राठौर उर्फ सचिन, कृपासिंधु राजवाड़े, दिलहरण महंत, अर्जुन राठौर, कृष्णा राठौर, विकास सोनी, राजू हरीश नायक, मंडल के कार्यकर्ता, हितग्राही समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।