December 23, 2024

प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के गौतम अध्यक्ष व बुधारीलाल बने सचिव

कोरबा। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ कोरबा की बैठक दीपका के सामुदायिक भवन में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष कौशलेंद्र राणा की अध्यक्षता में जिले की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से चुना गया। इसमें अध्यक्ष गौतम सिंह राजपूत नपानि कोरबा, उपाध्यक्ष जीवन लाल कर्ष नपानि कोरबा, सचिव बुधारीलाल नपाप कटघोरा व सह सचिव पंकज तिवारी नपाप दीपका, विक्रम प्रताप सिंह नगर पंचायत छुरीकला, हीरालाल नगर पंचायत पाली को बनाया गया है। बैठक में कोरबा निकाय के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word