July 4, 2024

गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले मुख्य आरोपी अजहर समेत 5 गिरफ्तार

0 आरोपियों के कब्जे से कुल 350 लीटर डीजल बरामद व बोलेरो जब्त
हरदीबाजार। पुलिस अधीक्षक समेत उच्च अधिकारियों ने थाना-चौकी क्षेत्रांतर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में केबल तथा डीजल, कबाड़, कोयला चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर भिलाईबाजार-रलिया के रास्ते बलौदा जांजगीर की ओर लेकर जाने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करने पुलिस टीम ने ग्राम उमेंदीभांठा मेन रोड पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान भिलाईबाजार की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो आते दिखी जिसे रोककर जांच किया गया तो वाहन में पंजीयन क्रमांक सीजी 10 एएस 1133 लिखा हुआ था। वाहन में ड्राइवर के आलावा 4 अन्य लोग और बैठे थे, जिन्होंने अपना नाम राजकुमार पटेल उर्फ गोलगप्पा पिता स्व. भरत लाल (27) निवासी नोनबिर्रा दीपका, अजहर खान उर्फ अज्जू पिता अकरम खान (29) निवासी दयालबंद नारियल कोठी बिलासपुर, संतोष सिंह कंवर पिता नारायण सिंह कंवर (30) निवासी नोनबिर्रा दीपका, बसंत मिरी पिता रामधन मिरी (25) निवासी ग्राम सरईताल बलौदा व गुलशन यादव उर्फ सिबू पिता रामप्यारे यादव (25) निवासी नोनबिर्रा दीपका बताया। बोलेरो की पीछे सीट में जांच करने पर 35-35 लीटर क्षमता वाली 10 प्लास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ 350 लीटर डीजल पाया गया। डीजल रखने एवं परिवहन कर ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज, कागजात पेश नहीं करने पर चोरी की पूर्ण संभावना पर उसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, गौकरण श्याम, हरिराम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word