July 7, 2024

निजात अभियान के तहत कोरबा पुलिस अधीक्षक का एक और सराहनीय कदम

कोरबा/पाली। छत्तीसगढ़ राज्य का एक ऐसा जिला जिसे प्रदेश की ऊर्जाधानी भी कहा जाता है जिसे हम कोरबा के नाम से जानते है कोरबा जिले इन दिनों पुलिस अधीक्षक के अभिनव प्रयास के नाम से भी चर्चा में है जी हां हम बात कर रहे है अवैध नशे के खिलाफ कोरबा पुलिस के निजात अभियान का कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निजात अभियान के तहत अवैध नशा के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कैंप,शिविर आदि के माध्यम जागरूकता अभियान चला रही है किंतु अब इस अभियान को नया गति प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अब नशे के आदि हो चुके लोगों की काउंसिलिंग कराकर उन्हें जागरूक करने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है, इसी तारतम्य में पाली पुलिस ने प्रथम चरण को शुरुवात करते हुए लगभग आधा दर्जन लोगों की काउंसिलिंग की इस दौरान थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को नशा से होने वाले नुकसान को बताते हुए कहा है घरेलू हिंसा,मारपीट झगड़ा,सड़क दुर्घटना और असमय मौत का कारण सिर्फ नशा है साथ ही नशा करने वाले व्यक्ति अपने साथ साथ अपने परिवार एवं अपने बीवी बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना देते है,काउंसिलिंग के दौरान उपस्थित लोगों ने उनकी बात को सुनकर नशा त्यागने की बात भी कही, थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने यह भी जानकारी दी की जिला पुलिस अधीक्षक की मंशा है की समस्त थाना चौकी में ऐसे व्यक्ति हो नशा के आदि हो चुके है उनकी काउंसिलिंग की जा रही है इस दौरान भी अगर किसी को नशा छोड़ने में दिक्कत होगी तो उन्हे डाक्टरी इलाज के माध्यम से भी नशा छोड़ने प्रयास किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण खर्च कोरबा पुलिस वहन करेगी, कोरबा पुलिस के इस अभिनव प्रयास की लोगों ने खुलेखंठ से सराहना की है साथ ही घरेलू हिंसा,मारपीट झेल रहे महिलाओं के मन में भी एक आस जगी है,

पाली थाना प्रभारी ने नशे के आदि हो चुके लोगों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी संगठन से भी अपील की है की पुलिस के इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करते हुए पुलिस के इस काउंसिलिंग में ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर उपस्थित करावें,थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने यह भी बताया की नशा छोड़ कर मुख्य धारा में जुड़ने वाले व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक महोदय के हाथों सम्मान भी कराया जायेगा,

Spread the word