July 4, 2024

हैवी ब्लास्टिंग से आसमान में छाया धूल का गुबार

हरदीबाजार। आमगांव स्थित एसईसीएल खदान में शाम 4.40 बजे वाइब्रेट के साथ हैवी ब्लास्टिंग होने से पूरे आमगांव क्षेत्र के लोग परेशान हो गए। ब्लास्टिंग से आमसान में धूल का गुबार छा गया। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया।
एसईसीएल प्रबंधन अपना अधिक प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर लोगों की समस्याओं को दरकिनार करते हुए क्षेत्रवासियों को परेशान करते हुए वाइब्रेट युक्त हैवी ब्लास्टिंग करा रहा है। इससे आसपास के गांव आमगांव, मलगांव, हरदीबाजार, सराईसिंगार निवासी परेशान हो रहे हैं। इस ओर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, नागरिकों को प्रबंधन पर दबाव बनाकर इस तरह के कार्य पर रोक लगाना होगा, ताकि आने वाले समय में क्षेत्रवासी सही ढंग से सांस ले सकें। वर्तमान में लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने के लिए जनप्रतिनिधि लगातार जन आंदोलन भी कर रहे हैं। बावजूद एसईसीएल प्रबंधन बाज नहीं आ रहा है।

Spread the word