December 23, 2024

जोड़ा जैत खांभ में झंडा चढ़ाकर की गई पूजा अर्चना

बरपाली। ग्राम पंचायत बरपाली में रविवार को गुरु घासीदास बाबा की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। स्थापित जोड़ा जैत खांभ में झंडा चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच रतन लाल मिरी, जेठूु राम आदिले, समार सिंह कुर्रे, दिलेश मिरी, अगस राम धैर्य, लोकेश कुमार धैर्य, सुनील कुमार कुर्रे, प्यारे लाल लहरे, पना राम मिरी, मना राम कुर्रे, महेश कुमार मिरी, ईश्वर मिरी, विजय कुमार मिरी, नरेंद्र मिरी, पुरुषोत्तम मिरी, दरसमति, संगीता मिरी, अमन मिरी, राजा मिरी, निशांत, आदित्य, संदीप कुर्रे, करन कुर्रे, गौरी मिरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर आरती में भाग लिया। इस मौके पर प्रसाद का वितरण किया गया।

Spread the word