December 24, 2024

भीम रेजिमेंट ने गिरौदपुरी धाम में वृद्धजनों को किया गया कंबल व प्रसाद का वितरण

पाली। बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर गुरु के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए भीम रेजिमेंट ब्लॉक पाली के अध्यक्ष राजेन्द्र तारले, सचिव सुनील कुर्रे, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद टंडन, संकल्प टंडन, आस्था टंडन, कृतिका तारले, रितिका तारले, तृप्तिका तारले, ईशा कुर्रे, अक्षय कुर्रे एवं समस्त भीम रेजिमेंट परिवार की ओर से गिरौदपुरी धाम में मनखे मनखे एक समान एवं मानवता का संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए वृद्धजनों को शीतलहर से बचाव के लिए कंबल व प्रसाद का वितरण किया गया।

Spread the word