December 23, 2024

ड्रैगन मार्शल आर्ट्स एंड किकबॉक्सिंग क्लब के किकबॉक्सरों ने जीते स्वर्ण पदक

कोरबा। 7वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सिटी सेंटर मॉल में किया गया। स्पर्धा में 100 खिलाड़ियो ने भाग लिया। ड्रैगन मार्शल आर्ट एंड बॉक्सिंग क्लब के मनीष पांडे ने 42 कि.ग्रा. में स्वर्ण पदक और अथर्व शर्मा ने 35 कि.ग्रा. में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल उपस्थित रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक प्रसाद, सह सचिव महेश देवांगन, जिला अध्यक्ष विकास झा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत, सह सचिव राजेश मिश्रा, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.के. पांडेय, सहायक जिला खेल अधिकारी के.आर. टंडन, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, राम कृपाल साहू, अनूप राय, देवेंद्र महतो, विशाल दुबे, सावित्री जायसवाल, देवेंद्र सिंह राजपूत, गोपाल दास महंत हॉकी कोच, सुमित सिंह, ड्रैगन मार्शल आर्ट्स डायरेक्टर अजीत शर्मा, कोच राजेंद्र निर्मलकर, कृष्णा यादव, आश्रिता चौहान, शुभम दास, सत्येंद्र पटेल, आदर्श शर्मा, आयुष रजक, राजेंद्र यादव, वीर नारायण ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उक्त प्रतियोगिता जिला ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने संपन्न कराया।

Spread the word