December 23, 2024

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने आयोजित किया खेल कार्यक्रम

कोरबा। नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा ने गांव एवं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को विकासखंड कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र बालको के भीमराव अंबेडकर में किया गया। खेलकूद में कबड्डी, लंबी कूद व 100 मीटर दौड़ शामिल रहे।
100 मीटर दौड़ में प्रथम करण चौहान, द्वितीय धीरज साहू व तृतीय स्थान राहुल मरावी ने प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम राहुल मरावी, द्वितीय धीरज साहू व तृतीय स्थान करण उपाध्याय ने प्राप्त किया। वहीं कबड्डी में प्रथम स्थान डीकेसी दादर, द्वितीय बीकेसी कोरबा तथा तृतीय स्थान बॉयज स्कूल बाल्को ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा ब्लॉक के सहायक खेल प्रभारी गोपाल दास महंत उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका धनराज निर्मलकर तथा महेंद्र चंद्रा ने निभाई। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा के जिला युवा अधिकारी सुभजित डे के दिशा निर्देशन में तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक चतुर खरे एवं नरेंद्र युवा मंडल, दीपक युवा मंडल तथा अनूप युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।

Spread the word