December 23, 2024

हरदीबाजार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु घासीदास बाबा की जयंती

कोरबा (हरदीबाजार)। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास का जयंती हरदीबाजार के सतनाम प्रांगण में भव्य रूप से मनाई गई। सतनाम प्रांगण से अंबेडकर चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई और शौर्य प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा रहे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, रमेश अहीर बीज निगम आयोग सदस्य, पूर्व सरपंच युवराज कंवर, कांति मधुकर, रविंद्र जगत, शांतिलाल टंडन, ईश्वर राठौर, नरेश टंडन रहे। अध्यक्षता जनपद पंचायत पाली के जनपद सदस्य अनिल टंडन ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों को बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलने कहा। उन्होंने बाबाजी का जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना की। आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक सतनाम समिति के अध्यक्ष दीपक टंडन, अजीत टंडन, सत्यपाल टंडन, साहिल चंद्राकर, अभिषेक चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, गोवर्धन प्रसाद, धनाराम चंद्राकर, अजय टंडन, आलोक टंडन, दूजे राम टंडन, सुनील टंडन, सूरज टंडन, करण चंद्राकर, अतुल बंजारे, लक्ष्मी बंजारे, कार्यक्रम सचिव नीलेश डेहरिया का विशेष योगदान रहा।

Spread the word