July 4, 2024

गुरु घासीदास जयंती पर ग्राम बतरा में अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन

0 विधायक, कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
कोरबा (पाली)। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत बतरा में जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में छुआछूत, जातिवाद की भावना को समाप्त करते हुए सद्भावना लाना था। शिविर में शालेय छात्र-छात्राओं के मध्य अस्पृश्यता निवारण के लिए संवैधानिक प्रावधान एवं उनका व्यवहारिक जीवन में प्रभाव विषय पर निबंध और अस्पृश्यता समाज के लिए कलंक हैं विषय पर भाषण सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही पंथी नृत्य, कविता पाठ आदि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया।
आयोजन को मुख्य रूप से उपस्थित पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, सहायक आयुक्त, एसडीएम पाली मनोज खांडे, जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कंवर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, जनपद पंचायत सीईओ भूपेंद्र सोनवानी आदि ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों ने बाबा गुरु घासीदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घासीदासजी ने अपने समय की सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिये। इनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच रामायण देवी, जनपद सदस्य श्यामा पांडे, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, श्रीकांत सोनकर, युवा नेता अमित भदौरिया, अरविंद गुप्ता, गजेंद्र सिंह राजपूत, विखं शिक्षा अधिकारी डी लाल, जसवंत लकड़ा, सावित्री श्रीवास, सत्यनारायण श्रीवास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word