December 23, 2024

गेवरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाने की मांग को लेकर निकली पदयात्रा

0 व्यापारियों के साथ पार्षद, जनप्रतिनिधि और आमजन रहे शामिल
कोरबा। गेवरारोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने कमर कस ली है। कुसमुंडा, गेवरा बस्ती, प्रेम नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन गेवरा से कोरबा रेल्वे स्टेशन के लिए पैदल कूच किया। व्यापारियों के आंदोलन को पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया। पदयात्रा के कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
व्यापारियों की पदयात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए गेवरा रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन का परिचालन पुन: शुरू किया जाना चाहिए। लगभग 8 माह से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया है। दूसरी ओर कोयला लदान से भारी-भरकम राजस्व की कमाई की जा रही है। स्थानीय पार्षद व एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह ने कहा कि गेवरारोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों को बंद कर क्षेत्र की जनता का उपहास कर रहे हैं। हमने गेवरारोड रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ियों को शुरू करने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन सौंपा है। आंदोलन की चेतावनी दी है, बावजूद इसके रेल अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। पदयात्रा में अमरजीत सिंह के साथ वार्ड 60 पार्षद अजय प्रसाद, वार्ड 58 पार्षद बसंत चंद्रा, वार्ड 61 पार्षद शाहिद कुजुर, वार्ड पार्षद कौशल्या बिंझवार, कांग्रेसी नेता विनय बिंझवार, घुड़देवा पार्षद पवन गुप्ता, एल्डरमैन गीता गवेल, पूर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह, कुसमुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सनिश कुमार, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, कटघोरा अधिवक्ता संघ सचिव अमित सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। वहीं इस आंदोलन को ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, वार्ड 57 पार्षद व एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने भी समर्थन दिया। पदयात्रा में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, नागरिक संघर्ष समिति सहित अनेक संगठन ने सहभागिता सुनिश्चित की।

Spread the word