55वाँ प्रदेश अधिवेशन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक
कोरबा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । अ भा वि प का प्रांतीय अधिवेशन पहली बार कोरबा में आयोजित होने जा रहा है। इस अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों से छात्र प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कही। उन्होंने कहा कि देश के साथ साथ अभाविप भी अपनी स्थापना के 75 वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अपना अमृत महोत्सव इस वर्ष मना रहा है । अभाविप के अमृत महोत्सवी वर्ष में युवाओं के संगम अधिवेशन का कोरबा में आयोजित होना जिले के कार्यकर्ताओं के साथ साथ समस्त युवाओं में एक उत्साह का वातावरण निर्मित कर रहा है। तीन दिवसीय चलने वाले इस अधिवेशन में प्रथम दिवस में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा ।उक्त प्रदर्शनी में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक कार्यों के साथ साथ देश के आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन चरित्र भी रहेगा। इस प्रदर्शनी का नाम विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सिख समाज के नौवे गुरु तेग बहादुर साहब के नाम पर रखा गया है। अधिवेशन सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित होगा जिसे एक नगर के रुप में विकसित किया जाएगा और इस नगर का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी धनराज कुंबर के नाम से रखा जायेगा। इस अधिवेशन में प्रदेशभर से आने वाले प्रतिनिधि शैक्षिक सामाजिक विषयों पर अपने सुझाव भी देंगे ।जिस पर एक सार्थक चर्चा भी होने वाली है ।जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के वर्तमान सामाजिक, शैक्षिक परिदृश्य के साथ साथ स्वालंबन जैसे विषयों पर विभिन्न प्रस्ताव भी पारित होने वाला है ।जिन पर आने वाले समय में अभाविप पूरे प्रदेश भर में कार्य करेगी । अधिवेशन में स्वावलंबी भारत एवं भारत की वास्तविक पहचान जैसे विषयों पर भाषण भी होने वाले हैं। अधिवेशन के दूसरे दिन नगर में शोभा यात्रा निकलेगी जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित होंगे ।यह शोभायात्रा सीएसईबी ग्राउंड से प्रारंभ होकर जैन चौक, महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक से होते हुए घंटा घर चौक में समाप्त होगा ।जहां पर खुला अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा ।इस खुले अधिवेशन में विभिन्न छात्र नेता सामाजिक शैक्षिक आर्थिक विषयों पर अपना विषय रखेंगे। पूरे प्रदेश भर से 1000 विद्यार्थी इस अधिवेशन में सम्मिलित होने वाले हैं। इस अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती ममता यादव रहने वाली है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ,स्वागत समिति के अध्यक्ष सुबोध सिंह , समिति की सचिव सुश्री रीतू चौरसिया ने दी।