December 23, 2024

संयुक्त संचालक को टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आर.एन. हिराधर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर से मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय पश्चात प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक पद पर पदोन्नति संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा किया जाना है। अतः पदोन्नति हेतु प्रारंभिक तैयारी, वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन, पदोन्नति के रिक्त पदों का प्रकाशन, पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों के नाम का प्रकाशन व पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक संवर्ग के गोपनीय प्रतिवेदन की जानकारी आदि आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया जावे, ताकि अविलंब पदोन्नति किया जा सके। छठवें वेतनमान में वेतनवृद्धि परिगणित कर HRA का निर्धारण करने व 40 माह का एरियर्स राशि का भुगतान करने के सम्बंध में सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण का आदेश शासन द्वारा नही किया गया है। जिसके कारण पूर्व वेतन संरचना (छठवें वेतनमान) के अनुसार अंतिम मूल वेतन पर निर्धारित दर के अनुसार निश्चित कर एक स्थायी दर पर गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है।
कोरबा जिला में पदोन्नत हुए सहायक शिक्षकों को 14 /10/2022 से वरिष्ठता नही मिलने की स्थिति में शिक्षक पद के पदोन्नति में अवसर देने के सम्बंध में कोरबा जिला में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर दिनांक 14 /10/2022 को पदोन्नति आदेश जारी किया गया था, जिसे कलेक्टर जिला कोरबा द्वारा दिनांक 19/10/2022 को निरस्त किया गया है। निरस्त आदेश के विरुद्ध अनेकों पदोन्नत प्रधानपाठकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थगन दिया गया है।पदोन्नत प्रधान पाठकों को पदोन्नत तिथि दिनांक 14 /10/2022 से वरिष्ठता प्रदान की जाए। कलेक्टर द्वारा किए गए निरस्त आदेश के कारण यदि पदोन्नत तिथि से वरिष्ठता नही दिए जाने की स्थिति में शिक्षक पद की पदोन्नति में अवसर प्रदान किया जावे। कोर्ट से आदेश लेकर पदोन्नत शाला में कार्य करने वाले प्रधान पाठकों को प्रधान पाठक का वेतन दिया जावे एवं शेष बचे प्रधान पाठकों को शीघ्र पदांकन करने शासन स्तर से पहल कर माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा जावे। 1/11/2022 की स्थिति में मंगाए गए प्रपत्र में नियुक्ति के आदेश क्रमांक व सरल क्रमांक का कालम जोड़ने के सम्बंध में संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग बिलासपुर द्वारा शिक्षक व प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला पदोन्नति हेतु 1/11/2022 की स्थिति में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मंगाया गया है। 1/11/2022 की स्थिति में मंगाए गए प्रपत्र में नियुक्ति के आदेश क्रमांक व सरल क्रमांक का कालम जोड़ने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, जिला पदाधिकारी संतोष कुमार यादव, जय कुमार कमल एवं संभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Spread the word