December 23, 2024

कटघरी ने जीती सलिहाभाठा कबड्डी प्रतियोगिता

कोरबा (बरपाली)। ग्राम पंचायत सलिहाभाठा में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कटघरी की टीम ने जीत ली है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 दिसंबर को व समापन 18 दिसंबर को हुआ। कटघरी की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही। उसे समिति की ओर से 7000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सचिव राजू खत्री व भाजपा नेता कुमार कंवर ने विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर निरंजन श्रीवास, मनोज कुमार, संजय पाराशर, सरपंच पकरिया वेद प्रकाश कुमार, शिक्षक नीलकमल पराशर, बब्बू पराशर, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक समेत ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे। फाइनल मैच देर रात तक चला। भारी ठंड के बावजूद लोग मैच का आनंद लेने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word