December 3, 2024

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से होंगे सम्मानित

कोरबा। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य व शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता को लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान आगामी 8 जनवरी 2023 को हॉटल रेडिसन उद्योग विहार गुड़गांव दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। डॉ. गुप्ता को यह अवार्ड उनके शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण, प्रयोग, सामंजस्य, अनुशासन, प्रबंधन तथा अतुलनीय योगदान के साथ ही साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस समारोह में जहां देशभर के ख्यातिलब्ध शिक्षाविद्, विचारक, क्रिएटर्स इत्यादि सम्मिलित होकर विज्ञान के सामंजस्य के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगें, वहीं डॉ. संजय गुप्ता भी उपरोक्त विषय पर अपने मूल्यवान विचार साझा करने हेतु विशेष आमंत्रित वक्ताओं में शामिल हैं। वे प्रायोगिक अनुभव के द्वारा सीखने का आनंद तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में विज्ञान का समावेश विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगें।

Spread the word