December 23, 2024

गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

कोरबा (हरदीबाजार)। क्षेत्र में केबल तथा डीजल, कबाड़, कोयला चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया खदान किनारे एकत्रित कर रख रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौका स्थल ग्राम रलिया खदान किनारे पहुंची तो देखा कि दो व्यक्ति नीले रंग के जरीकेन में डीजल रखे हुए थे। वे पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम ब्रिजभूषण प्रसाद पिता मनहरण लाल रोहिदास (29) व लक्ष्मी नारायण मरकाम पिता सुधराम मरकाम (22) साकिन रलिया चौकी हरदीबाजार बताये। उनके कब्जे से 35 लीटर वाले नीले रंग की 2 जरीकेन में डीजल भरा मिला। उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश नहीं करने पर उसे चोरी का मानते हुए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, गौकरण श्याम व गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word