December 23, 2024

संभागीय युवा महोत्सव में टीम चरक धर्म संवाहक रही उपविजेता

कोरबा। राज्य शासन की ओर से आयोजित युवा महोत्सव 2022 में दीपका से टीम चरक धर्म संवाहक एकांकी वेदों का सार वैज्ञानिकता आधार जिला कोरबा से प्रथम स्थान प्राप्त कर दीपका का नाम संभाग स्तर तक पहुंचा कर दीपका को गौरवान्वित किया। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि आज एक छोटे से कस्बे से बच्चे और उनके अभिभावक सब मिलकर एकांकी के माध्यम से जनजागृति करते हुए अपने स्तर, गांव, मोहल्ले का नाम संभाग स्तर पर पहुंचाकर उन्हें गौरव प्रदान किया। संभाग स्तर पर टीम चरक धर्म संवाहक बिलासपुर में अपने जिला कोरबा का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता घोषित की गई। इसमें टीम चरक धर्म संवाहक के सभी सदस्य लक्ष्मण दास वैष्णव, सुमित उपाध्याय, सोभराम यादव, सत्य प्रकाश मिश्रा, अश्विनी, दीक्षा, सौम्या, सक्षम, विभु, संदीप, अभिनव और चिक्की मौजूद रहे। हमारे वेदों में मंत्रों में किस तरह वैज्ञानिकता छिपी हुई है जिनसे मानव जीवन सार्थक स्वस्थ एवं संस्कृति के बचाव में कार्य कर सकता है यह मंचन के द्वारा एकांकी में बताया गया है

Spread the word