December 23, 2024

धूमधाम से मना बालको टाउनशिप हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव

कोरबा। बालको टाउनशिप हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह यांत्रिक योजना और विकास प्रमुख बालको एवं विशिष्ट अतिथि कुलदीप चंद्राकर बैक ओवन प्रचालन प्रमुख बालको रहे।
समारोह का प्रारंभ तिलक एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्राचार्य नीलम सिंग ने विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट का पठन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्र मणि यादव ने अपने उदबोधन में विद्यालय के विकास में प्रबंध समिति के किये गए कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में एवं राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में अपने विद्यालय जीवन का स्मरण किया। अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक क्रियाकलाप में सक्रिय भागीदारी का उल्लेख कर सफलता प्राप्त करने का मन्त्र दिया। बोर्ड परीक्षाओं में एवं राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इंटर हाउस प्रतियोगिता में विजेता सदन को शील्ड प्रदान किया गया। द्वतीय चरण में प्राथमिक व हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों व पालकों ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रगान के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति सचिव रविन्द्र यादव और कोषाध्यक्ष महेंद्र चंद्रा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान रहा। इस अवसर पर सहसचिव मिनेश्वर पेगु, सदस्य सीमा डहरिया, विमला मार्को, मनेन्द्र कुर्रे, रामगोविंद बरेठ उपस्थित रहे

Spread the word