उतरदा की छात्रा आकांक्षा अंतरराष्ट्रीय कल्चर जंबूरी कर्नाटक में करेंगी कोरबा का प्रतिनिधित्व
कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में अध्ययनरत आकांक्षा सिदार आदिवासी बाहुल्य ग्राम धौराभाठा रामपुर की निवासी है। अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स के अंतरराष्ट्रीय कल्चर जंबूरी में कोरबा जिले की अन्य प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोकगीत लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, आभूषण तथा वेशभूषा एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगी। साथ ही अन्य राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर से आए स्काउट्स एवं गाइड्स तथा रोवर रेंजर्स के साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कला के आदान-प्रदान में अपनी सहभागिता निभााएंगी। दक्षिण भारतीय ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर उनके महत्व के अध्ययन का भी मौका मिलेगा। उनके इस कार्य के लिए संस्था प्रमुख पी.पी. अंचल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उसने अपने माता-पिता, अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पाली विकासखंड के संयुक्त सचिव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के स्काउट मास्टर राकेश टंडन ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि वे कोरबा जिला के संस्कृति, लोक नृत्य एवं लोकगीत तथा विभिन्न वेशभूषाओं का अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में प्रदर्शन कर हम सभी का नाम रोशन करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि कोरबा जिला के स्काउट्स एवं गाइड्स ने हमेशा जिला का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते आ रहे हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य के कोऑर्डिनेटर एवं जिला चीफ कमिश्नर सादिक शेख ने समस्त टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के डीओसी दिगंबर कौशिक, उतरा मानिकपुरी एवं पुष्पा शांडिल्य ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन की कामना की।