October 2, 2024

तीर्थ यात्रियों के जत्थे को नेता प्रतिपक्ष ने भगवा ध्वज दिखा कर किया रवाना

कोरबा। विश्व हिंदू परिषद कोरबा की ओर से कोरबा से 55 भक्तों का जत्था शनिवार को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। काशी विश्वनाथ, प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, बांधवगढ़, मैहर, अमरकंटक दर्शन करते हुए यात्रा 29 दिसंबर को वापस कोरबा पहुंचेगी। सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित विहिप के पदाधिकारियों ने भक्तों को भगवा अंगवस्त्र भेंट कर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। स्वागत उपरांत बस की पूजा अर्चना कर भगवा ध्वज दिखा कर बस को रवाना किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हम राम मंदिर का निर्माण कार्य होते हुए देखेंगे और भगवान रामलला के मंदिर के दर्शन करेंगे। जिस राम मंदिर को बनाने के लिए अनेकों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिया, उस राम मंदिर को बनते देखना हमारे लिए परम सौभाग्य है। समरसता के भाव को लेकर आज हमारे भक्त भगवान के दर्शन करते हुए समाज को समरसता का संदेश देंगे। विहिप जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया ने सभी यात्रियों को यात्रा की मंगलकामना की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विहिप के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र तारक, जिला मंत्री विजय राठौर, समरसता विभाग के संयोजक सुरेश निर्मलकर, राखी तारक, हारबाई यादव, राधिका साहू सहित भारी संख्या में विहिप के पदाधिकारी भक्त उपस्थित रहे।

Spread the word